Sawai Madhopur: हनीट्रैप की घटना में आरोपी महिला को किया गिरफ्तार – बाटोदा

हनीट्रैप की घटना में आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
श्री सुनील विश्नोई आई0पी0 एस0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ने बताया कि सुरेश खींची आरपीएस, अति0 पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी, श्री तेजकुमार पाठक आरपीएस वृताधिकारी बामनवास के निकट सुपरवीजन एवं डॉ0 विवेक हरसाना उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाटोदा के निर्देशानुसार श्री मीठालाल स0 30 नि0 इंचार्ज चौकी रामसिहपुरा मय टीम द्वारा पुलिस – बाटोदा
पंजीबद्ध अभियोग संख्या
341,323,143,384,379,388,389,120 बी आईपीसी में आरोपिया प्रकाशी पनि प्रेमराज जाति मीना निवासी सैंगरपुरा पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली को हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया गया । थाना पर 167/2021 धारा घटना का संक्षिप्त विवरण- परिवादी श्री बत्तीलाल पुत्र मोहनलाल जाति मीना निवासी बिछोछ थाना
बाटोदा जिला स0मा0 द्वारा थाना बाटोदा पर उसके पुत्र मुनिराज जो रेल्वे में टिकिट कलेक्टर के पद पर सेवारत है से सीमा मीना के नाम की महिला मोबाईल पर कॉल कर सम्पर्क बनाकर व दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाकर उसके पुत्र से 40 लाख रुपये की मांग की गयी , रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया । उक्त घटना के संबंध में पूर्व में प्रकाशी पत्रि प्रेमराज जाति मीना निवासी सैंगरपुरा पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली द्वारा मुनिराज के विरुद्ध दुष्कर्म का अभियोग पंजीबद्ध करवाया गया था, प्रकरण व क्रांस प्रकरण में अनुसंधान से संकलित साक्ष्यों व काल डिटेल विश्लेषण से प्रकाशी मीना व अन्य 05-06 सहयोगियों की द्वारा परिवादी बत्तीलाल के पुत्र मुनिराज के साथ मित्रता कर सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात 40 लाख रुपये की मांग की गयी, नहीं देने पर अभियोग पंजीबद्ध करवाया गया , प्रकाशी मीना के विरुद्ध अनुसंधान अधिकारी श्री मीठालाल स 030नि0 इंचार्ज चौकी रामसिहपुरा द्वारा जुर्म धारा 341,323,143,384,379,388,389,120 बी आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर टीम गठित कर आरोपिया की गिरफ्तारी की गयी । अन्य 05-06 आरोपरियान की तलाशी के प्रयास जारी है। घटना कारित करने का तरीका- प्रकाशी मीना व उसके अन्य सहयोगी कर्मचारी, व्यापारी की आर्थिक स्थिति व आचरण व मोबाईल नंबरो की जानकारी प्राप्त कर महिला प्रकाशी के माध्यम से लगातार मोबाईल पर कॉल करवाकर वार्ता करवाकर मित्रता करवायी जाती है उसके पश्चात एकान्त में मिलने के लिये बुलवाकर शारीरिक संबंध बनाये जाते हैं एवं शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही पूर्व नियोजित योजना के तहत महिला प्रकाशी के अन्य सहयोगी मौके पर आकर प्रकाशी के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले के साथ मारपीट कर गंभीर मुकदमें में फंसाने का भय दिखाकर तत्काल रुपये देने की मांग की जाती है, नही देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर मुकदमें में राजीनामा करने व मुकदमा वापस लेने के लिये रुपयों की मांग की जाती है। गिरफ्तार महिला का पूर्ववर्ती आचरण- गिरफ्तार महिला प्रकाशी पूर्व में बैंककर्मी व व्यापारी व अन्य के विरुद्ध दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज करवा चुकी है एवं उक्त दर्ज करवाये गये मुकदमें में रुपये की मांग करने व रुपये लेने के दौरान प्रकाशी व उसके साथी गिरफ्तार होकर कई बार जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : ट्रेन गार्ड की सतर्कता के चलते एक बड़े ट्रेन हादसा टला।