टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में 2 दुकानदारों को किया गिरफ्तार।

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में 2 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। धौलपुर में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर नंदलाल मीणा ने बताया कि सरमथुरा कस्बे में पिछले कुछ समय से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। इस पर रेलवे पुलिस की टीम का गठन किया गया। 2 दिन तक लगातार सरमथुरा कस्बे में टीम ने टिकट की कालाबाजारी करने वाले लोगों की रेकी की तो कस्बे में दो युवक टिकटों की कालाबाजारी करते मिले। बताया गया कि सरमथुरा भेजी गई टीम की सूचना पर धौलपुर से आरपीएस की दूसरी टीम भेजी गई। टीम ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को टिकट की कालाबाजारी करते गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ की टीम ने सरमथुरा कस्बे से अजय सिंघल पुत्र लक्ष्मण सिंघल निवासी अस्पताल रोड और रामकुमार जिंदल पुत्र विनोद जिंदल निवासी सेठ गली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 सीपीयू, 2 मोबाइल, 2 प्रिंटर और 2 मॉनिटर जब्त किए गए है। आरपीएफ की कार्रवाई के दौरान सरमथुरा थाना पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।