शिवाजी क्लब की मजबूती के लिए नई ऊर्जा एवं नए जोश के साथ

शिवाजी क्लब की मजबूती के लिए नई ऊर्जा एवं नए जोश के साथ कार्य करूँगा:- नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुनकटा
मनोज कुनकटा शिवाजी क्लब के यूथ विंग अध्यक्ष नियुक्त। शिवाजी क्लब ने किया नवनियुक्त अध्यक्ष का अभिनंदन।

गंगापुर शहर चुलीगेट स्थित भारती विद्या मंदिर स्कूल में शिवाजी क्लब की बैठक आयोजित की गई। बैठक का विधिवत शुभारंभ शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कार्यकारणी विस्तार एवं संगठनात्मक चर्चा की गई। बैठक में क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सर्वसहमति से अध्यक्ष राजदीप जैमिनी की अध्यक्षता में मनोज कुमार गुर्जर पुत्र समाजसेवी नत्थू पटेल निवासी कुनकटा कलां को शिवाजी क्लब यूथ विंग अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें :   गरीबों के हक का गेहू डकारने वाले 15 जनवरी तक पैसा जमा करा दें, इसके बाद एफआईआर होगी

शिवाजी क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुनकटा का गर्मजोशी से फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर मुँह खुशी जताई। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में शिवाजी महाराज की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। नवनियुक्त यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने कहा कि मुझे अध्यक्ष के रूप में जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। संगठन की मजबूती के लिए नई ऊर्जा एवं नए जोश,एकजुटता व पूर्ण सामंजस्य के साथ कार्य करूँगा।

यह भी पढ़ें :   बामनवास पंचयात समिति

शिवाजी क्लब अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने कहा कि आपके मार्गदर्शन एवं कार्यकुशलता से शिवाजी क्लब समाजसेवा के नये सोपान स्थापित करेगा। आपके नेतृत्व में कार्यकर्ता नए जोश और दृढ़ता से समर्पण और कर्मठता के नए आयाम छूएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुनकटा की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेंगी।
इस दौरान अध्यक्ष राजदीप जैमिनी, कुलदीप जैमिनी, उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राजावत, मंत्री दीपक पाराशर, संगठन मंत्री राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमन्त तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी कमलसिंह जाट, सांस्कृतिक मंत्री नरेंद्र चौधरी मौजूद रहे।