जीआरपी थाना गंगापुरसिटी ने सोने की चैन तोडने वाली महिला को किया गिरफ़्तार, माल भी बरामद।

जीआरपी थाना गंगापुरसिटी ने सोने की चैन तोडने वाली महिला को किया गिरफ़्तार,

माल भी बरामद।

सोने की चैन तोडने की आरोपी महिला मुल्जिमा गिरफतार
श्रीमान संजय अग्रवाल आईपीएस अति० महानिदेशक पुलिस रेलवेज  राजoजयपुर श्री आलोक कुमार वशिष्ठ महानिरीक्षक पुलिस रेलवेज जयपुर एवं श्री राजेशसिह उप महानिरीक्षक रेलवेज राज0 जयपुर व श्रीमति पूजा अवाना आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर व श्रीमति योगिता मीणा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय, सुश्री कल्पना सोलंकी वृत्ताधिकारी साहब जीआरपी वृत कोटा के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान संपत्ति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम एवं इनमें लिप्त आपराधियों की धरकपड हेतु प्लान / कार्ययोजना तैयार कर अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत मन थानाधिकारी छोटूलाल सउनि के नैतृत्व में गठित टीम में हैडकानि०कानि० जगदीशप्रसाद न० 27 मय कानि० महेन्द्र कुमार मकानि० सुमन न0 969, मकानि० आचू देवी न० 1006 कानि0 नन्दलाल न0 777 के द्वारा रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : जिला कलक्टर ने किया शहर की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण

गंगापुरसिटी पर ट्रेन बयाना – जयपुर के आगमन समय पर पीएफ न० 2 पर दोराने गस्त चैकिग एक महिला मुल्जिमा श्रीमति रेखा बावरिया पत्नी श्री वेदप्रकाश जाति बावरिया उम्र 27 साल निवासी चितौकरी थाना सेवर जिला भरतपुर राज० को मय परिवादी की पत्नी की सोने
की चैन के साथ गिरफतार कर थाना लाकर मुल्जिमा महिला के खिलाफ परिवादी की रिपोर्ट पर मु0न0 30 / 2022 धारा 379,356 भादस मे पंजिबध्द किया जाकर अनुसंधान जारी है

यह भी पढ़ें :   19 अधिकारियों ने 72 कार्यालयों का किया निरीक्षण

मुकदमा हाजा मे मुल्जिमा महिला रेखा बावरिया को कल दिनांक 09.04.2022 को न्यायालय श्रीमान एसीजेएम साहब रेलवे कोर्ट कोटा के समक्ष पेश किया जावेगा ।