अफगानिस्तान हिंसा पर बोले ट्रंप- अमेरिकी इतिहास की ये सबसे बड़ी हार, व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन

अफगानिस्तान हिंसा पर बोले ट्रंप- अमेरिकी इतिहास की ये सबसे बड़ी हार, व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने देखते ही देखते बड़ी आसानी से अफगानिस्तान के आर्मी को मात दे दी. 103 दिन की जंग से तालिबान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान को फताह कर लिया है. देश के सभी प्रमुख प्रांत अब तालिबान विद्रोहियों का कब्जा है. पूरी दुनिया की नजर अभी अफगानिस्तान पर टिकी हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार बताया है. अफगानिस्तान के इस हालात के लिए ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन को जिम्मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : नामांकन के साथ ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सकते हैं अशोक गहलोत।

वहीं अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले अफगानी लोगों ने व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. व्हाइट हाउस के बाहर आज अफगानी नागरिक जुटे और बाइडेन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने नारे लगाए कि अफगानिस्तान की स्थिति के लिए बाइडेन जिम्मेदार हैं. प्रदर्शनकारियों ने यहां कहा कि 20 साल के बाद हम एक बार फिर 2000 वाली स्थिति में आ गए हैं.