तुर्की-ईरान सीमा पर अफगान शरणार्थियों को रोकने के लिए बना रहे दीवार, पाकिस्तान-उज्बेकिस्तान-तजाकिस्तान ने भी सीमाएं की सील

तुर्की-ईरान सीमा पर अफगान शरणार्थियों को रोकने के लिए बना रहे दीवार, पाकिस्तान-उज्बेकिस्तान-तजाकिस्तान ने भी सीमाएं की सील

खुद को इस्लामिक देश बताने वाले तुर्की को अपने यहां अफगान शरणार्थियों के आने का डर सता है. उन्हें अपने यहां शरण देने के बजाय दूरी बना रहा है. तुर्की अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों को रोकने के लिए ईरान से सटी सीमा पर एक दीवार बनवा रहा है. तुर्की अपनी ईरान की सीमा पर 295 किलोमीटर लंबी दीवार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. फिलहाल 5 किलोमीटर का काम बचा है. पहले से ही लाखों सीरियाई शरणार्थी तुर्की में रह रहे हैं. वहीं पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान ने भी अफगानियों से मुँह मोड़ लिया और अपनी सीमाएं सील कर दी हैं

यह भी पढ़ें :   देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि दुनिया भर में प्रतिभाशाली और कुशल भारतीयों की मांग बढ़ी है: राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती हिंसा के बावजूद काबुल एयरपोर्ट के संचालन के लिए तुर्की तैयार है. उसने कहा है कि विदेशी सैनिकों के अफगानिस्तान से हटने के बाद काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखवाली करेगा. तुर्की के अधिकारियों ने पहले ही कहा था कि वे तालिबान की बढ़ते कब्जे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

दरअसल, जबसे अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियां बढ़ी बड़ी संख्या में अफगानी कई देशों में शरण ले रहे हैं. कुछ अफगानी भागकर तुर्की भी पहुंचे हैं. संयुक्त राष्ट्र भी अफगानिस्तान के इस संकट को लेकर परेशान है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अफगानी नागिरिकों की जान बचाने और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तालिबान और सभी अन्य पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें :   आबकारी निरोधक दल की बड़ी कार्रवाइयां 7300 लीटर वाश नष्ट, चालू भट्टी मय उपकरण नष्ट

वहीं, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एक शांतिपूर्ण समाधान में योगदान करने, सभी अफगानों विशेषकर महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने और जरूरतमंद नागरिकों को जीवनरक्षक मानवीय सहायता देने के लिए दृढ़ संकल्प है.