मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने वरिष्ठ गणमान्यजनों के साथ ‘जेएनपीए’ का दौरा किया

मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मालदीव गणराज्य के वरिष्ठ गणमान्यजनों के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बंदरगाह ‘जेएनपीए (जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण)’ का दौरा किया। 

श्री संजय सेठी, अध्यक्ष, जेएनपीए ने श्री उन्मेश शरद वाघ, उपाध्यक्ष, जेएनपीए, और जेएन पोर्ट के सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का अभिवादन और पारंपरिक स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :   मुंबई-हिसार दुरंतो 17 से, कोटा को नहीं मिलेगा लाभ

 

जेएनपीए के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को जेएनपीए की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। जेएनपीए की नवीनतम विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के विजन के अनुरूप ही जेएनपीए ने कई विकासात्मक परियोजनाएं शुरू की हैं जैसे कि वाधवन में ग्रीनफील्ड बंदरगाह का विकास, राज्य के भीतरी इलाकों में शुष्क बंदरगाह, चौथा कंटेनर टर्मिनल, इत्‍यादि, जो कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में व्‍यापक योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें :   भारत में अब दब गई बीबीसी की आवाज। ब्रिटिश सांसद के बताने पर ही पता चला की बीबीसी ने अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कवरेज किया था।

 

महामहिम राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बंदरगाह के समग्र कामकाज का अवलोकन करने के लिए जेएनपीए के एक टर्मिनल जीटीआई का दौरा किया।

***

एमजी/एएम/आरआरएस /वाईबी