Indian Railway: गंगापुरसिटी रेलवे रनिंग स्टाफ ने  कोटा स्टाफ द्वारा भेदभाव करने पर स्वर्ण मंदिर मेल पर किया प्रदर्शन ।

गंगापुरसिटी रेलवे रनिंग स्टाफ ने  कोटा स्टाफ द्वारा भेदभाव करने पर स्वर्ण मंदिर मेल पर किया प्रदर्शन ।

गंगापुरसिटी रेलवे रनिंग स्टाफ ने  कोटा स्टाफ द्वारा भेदभाव करने पर तीन मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का वर्किंग हड़पने के लेकर स्वर्ण मंदिर मेल पर किया प्रदर्शन ।कोटा मण्डल में बनाई गई क्रू लिंक में गंगापुर सिटी मुख्यालय की कई गाडियों को कोटा मुख्यालय की क्रू लिंक में जोड़ने के विरोध में किया प्रदर्शन ।

कोटा मण्डल में जो नई Crew लिंक बनाई गई है उनमें GGC मुख्यालय की कई गाडियों को कोटा की Crew लिंक में जोड दिया गया है जो कि GGC मुख्यालय के साथ घोर अन्याय है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : जीएम अवार्ड की संशोधित लिस्ट जारी, ट्रेन चालकों को किया शामिल

GGC मुख्यालय की जो गाडियां कोटा Crew लिंक में जोड़ी गई है वो इस प्रकार है।

• गाडी संख्या 13237-13239/13238-13240 लिंक नं. 1

• गाडी संख्या 12938 KOTA / RTM लिंक नं. 2

• गाडी संख्या 15668 / 15667 लिंक नं. 2

• गाडी संख्या 12945 KOTA / GGC लिंक नं. 5

• गाडी संख्या 19109/19110 KOTA / GGC लिंक नं. 7

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : गंगापुर में लगेगा नया ट्रांसफार्मर, मजदूर संघ के हंगामे के बाद डीआरएम ने दिए आदेश

जबकि इन सभी गाडियों का वर्किंग GGC Crew का रहा है। इनके अलावा भी 12059 / 12060 का वर्किंग भी GGC Crew का था परन्तु पिछली लिंक रिवाइज होन पर यह गाडी भी KOTA Crew में जोड़ दी थी। यदि यह 12059 / 12060 को कोटा से गंगापुर में लीव किये बिना ही चलाना है तो इस गाडी को GGC Crew से ही KOTA/NZM / KOTA चलवाना चाहिए और 12415 / 12416 को वापस को KOTA Crew लिंक में जोडना चाहिए।

देखें विडियो 👇👇