rail news
rail news

Indian Railway:गार्ड के बचाव में आई यूनियन, बकरा बुकिंग की मांगी जानकारी

गार्ड के बचाव में आई यूनियन, बकरा बुकिंग की मांगी जानकारी

कोटा। न्यूज़. रेलवे एम्पलाई यूनियन गार्ड के बचाव में उत्तर आई है। यूनियन में पत्र लिखकर कोटा मंडल रेल प्रशासन से बकरों की बुकिंग तथा परिवहन के लिए रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों की जानकारी मांगी है। साथ ही 14 जून को गाड़ी संख्या 22922 में बुक किए गए बकरों का भी रिकॉर्ड मांगा है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : कोटा का रेलवे स्कूल बंद, गंगापुर की तैयारी

यूनियन ने यह जानकारी पत्र में लिखे एलडब्ल्यूएलआरआरएम/ पावर कार (ट्रेन मैनेजर ब्रेकेवन) में बकरियों की लोडिंग को तुरंत रोकना- राजेश गौतम ट्रेन मैनेजर के अधीन केस एसडी/ कोटा। विषय के तहत मांगी है। हालांकि इस लेटर पर सचिव मुकेश गलत की जगह नरेश के हस्ताक्षर हैं।

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि 14 जून को राजेश गौतम ने अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेन में बुक बकरों को ले जाने से मना कर दिया था। इसके चलते राजेश की पार्सल कर्मचारियों और बकरा ले जाने वालों से कुछ बहस भी हुई थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद प्रशासन ने राजेश को चार्ज शीट थमाई थी। गौरतलब है कि राजेश यूनियन का पदाधिकारी भी है। इसके चलते यूनियन द्वारा बकरा बुकिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं।