Indian Railway: स्टेशन मास्टर ने महिला को लौटाए डेढ लाख के जेवर, केशवरायपाटन का मामला

स्टेशन मास्टर ने महिला को लौटाए डेढ लाख के जेवर, केशवरायपाटन का मामला

Rail News. केशोरायपाटन स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा ने एक महिला यात्री को डेढ़ लाख रुपए मूल्य के जैवर लौटाए हैं। यह जैवर महिला ने एक पर्स में रख रखे थे। जैवर के अलावा पर्स में करीब 10 हजार 500 रुपए नगद भी रखे थे। जैवर के रूप में पर्स में एक चांदी की पायल, कणकती, बाली तथा कुंडल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : बारां-बिजोरा दोहरीकरण लाइन शुरु, सीआरएस ने दी मंजूरी, 122 से दौड़ाई ट्रेन

कर्मचारियों ने बताया कि महिला यह पर्स गुरुवार को कोटा-मथुरा मेमू ट्रेन में सवार होते समय स्टेशन पर ही भूल गई थी। बाद में लावारिस नजर आने पर किसी यात्री ने यह पर्स आसाराम को सौंप दिया। ट्रेन में महिला को पर्स गायब होने का पता चलने पर उसने अपने परिजनों को स्टेशन भेजा। यहां आसाराम ने पर्स को महिला के परिजनों को सही सलामत सौंप दिया।