Lalsoth : किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलवाने को लेकर दिया ज्ञापन

Lalsoth : किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलवाने को लेकर दिया ज्ञापन

Lalsoth : किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलवाने बाबत उप जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर लालसोट दौसा को ज्ञापन दीया

उपरोक्त संबंध में राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी की दौसा इकाई ने जिलाध्यक्ष सुखराम मीणा के नेतृत्व मैं पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम लालसोट जिला दौसा को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया गया कि देश प्रदेश में किसानों की स्थिति दयनीय है। भारत देश कृषि प्रधान देश की श्रेणी में आता है। यहां की आबादी में से 70% आबादी कृषि का काम करती है। कृषि से बेरोजगारों को रोजगार के लिए एक शहर से दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ता है राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में किसानों की स्थिति बद से बदतर हो रही है। यहां के किसानों को न तो सही से सब्सिडी मिल रही है ना ही फसल का दाम मिल रहा है। समय पर किसानों को लाइट ,पानी ,खाद, बीज की व्यवस्था कोई सी भी सरकार नहीं दे रही है। फसल के नाम की बात करें तो भारत सरकार ने एमएसपी लागू कर रखी है पर प्रदेश में किसानों को फसल बेचते वक्त सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं दे रखी है। फसल बेचने का आधा समय निकल जाने पर सरकार स्थान चयन करती है। इतने समय तक किसान अपने पास फसल नहीं रख सकते। स्थान चयन करने के बाद समय पर तोल नहीं आती इसलिए किसानों को औने पौने दामों में फसल को मंडियों में लेकर जाना पड़ता है। जिस समय किसानों की फसल तैयार होकर मंडी में आने लगी उस समय सरसों का भाव ₹8000 प्रति क्विंटल चल रहा था लेकिन जैसे ही मंडी में सरसों की आवक हुई अचानक सरसों का भाव 5000 से 5500 प्रति प्रति क्विंटल रह गया है जिसके कारण किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है सर्वविदित है इस समय किसानों को पूरे वर्ष उधारी पैसे लेकर जो तेल खाद बीज का खर्चा किया है उसका भुगतान करना होता है बैंकों से ली गई केसीसी का भी भुगतान 31 मार्च तक करना जरूरी होता है नहीं तो अनावश्यक जुर्माना भुगतना पड़ता है इन्हीं मजबूरियों का सरकार की गलत नीतियों के कारण बिचौलिए किसानों का शोषण करते रहते हैं इसलिए सरकार से अनुरोध है उचित कार्रवाई करें किसानों के साथ इस प्रकार धोखाधड़ी न होने दें किसानों की खून पसीने की कमाई से धन्ना सेठों का तिजोरी नहीं भरने दे नहीं तो राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के कार्यकर्ता इन गरीब किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाएं जाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी किसान हित में जिन जिन मुद्दों का उल्लेख किया गया है अगर उनका समय रहते समाधान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार को किसानों का हक दिलाने के लिए मजबूर करेगा अतः आप से राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के कार्यकर्ताओं मांग कर रहे है कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें एवं एक कमेटी भी बनाई जाए जो इस बात का भी ध्यान रखें कि बिचौलिया अनावश्यक रूप से जब किसानों की फसल का मंडी में आने का समय होता है तब काल्पनिक रूप से इनके दाम कम नहीं करें ज्ञापन देते समय निम्न पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे सुखराम मीणा दोसा जिला अध्यक्ष अर्जुन लाल मीणा दोसा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार डीग्वाल एससी मोर्चा अध्यक्ष आसाराम मीणा रामगढ़ पचवारा ब्लॉक अध्यक्ष गंगा सहाय मीणा रामगढ़ पचवारा ब्लॉक उपाध्यक्ष भगवान सहाय बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष लालसोट मुकेश कुमार मीणा प्रदेश सचिव अमरावती शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष काजल सेन महिला मोर्चा सचिव दोसा आकाश शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मीणा मजदूर मोर्चा संगठन जिला अध्यक्ष और कजोड़ यादव कालूराम बैरवा चांदसेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें :   विरोध प्रदर्शन किसानों ने सहकारी बैंक पर किया हंगामा - Bouli