घर का ताला काटकर चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवर किये पार-टोडाभीम

मोहनपुर में घर का ताला काटकर चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवर किये पार, बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जन में आक्रोश

टोडाभीम। ग्राम पंचायत कुढ़ावल के गांव मोहनपुर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर की कुंदी काटकर नकदी सहित लाखों के जेवरात चुराने का मामला पीड़ित के द्वारा बालघाट थाने में दर्ज करवाया गया है , बालघाट थाने के एएसआई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित गुलाब मीना ने प्राथमिकी पेश कर बताया कि वह तथा उसकी पत्नी टीवी पर सीरियल देख रहे थे तो रात्रि 11:00 बजे के लगभग उन्हें छपरे वाले घर में ही नींद आ गई पीड़ित ने बताया कि रात्रि लगभग 12:00 बजे लघु शंका की याद आने पर उनकी नींद खुली तो अचानक नजर पाटोर पोस वाले घर पर गई, तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था उसने अपनी पत्नी को जगा कर दरवाजे के बारे में पूछा तो उन्हें संदेह हुआ तत्पश्चात पति पत्नी दोनों ने जाकर देखा तो घर का ताला काटकर नीचे पड़ा मिला पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घर के
अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था तथा अलमारी में रखे 71000 हजार रुपये की नकदी गायब थी तथा एक चांदी की कुनकती, पायजेब , दो सोने के कुंडल तथा एक सोने का पेंडल , एक सोने की कॉलर इत्यादि सामान गायब मिला पीड़ित ने चोरी की घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ बालघाट पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ,

यह भी पढ़ें :   नषीली दवाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय युवाओं से आवेदन आमंत्रित

चोरों ने पास के घर की कुंदी बाहर से लगा दी थी:-

पीड़ित गुलाब मीना ने बताया कि चोरों ने जिस घर में चोरी की थी उसके पास में ही दूसरे घर में उसका छोटा बेटा एवं बहू सो रहे थे चोरों ने उस घर की बाहर से कुंदी लगा कर कपड़ों से बांध दी थी जिससे जाग होने पर चोर आसानी से भागने में सफल हो जाएं

यह भी पढ़ें :   ईमानदार व्यक्तित्व के धनी श्रीमान मृदुल कच्छावा आईपीएस पुलिस अधीक्षक करौली

बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमजन में आक्रोश:-

क्षेत्र में विगत दिनों से बढ़ रही चोरी
,लूट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं से आम जन के मन में पुलिस के प्रति असंतोष पैदा हो रहा है ग्रामीणों ने क्षेत्र में प्रभावी गश्त बढ़ाने की मांग की है ,ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण आपराधिक लोगों के हौसले बुलंद हैं तथा वे आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं