ACBTRAP : डिवीजनल अकाउन्ट ऑफिसर 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACBTRAP : डिवीजनल अकाउन्ट ऑफिसर 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अजमेर सार्वजनिक निर्माण विभाग का डिवीजनल अकाउन्ट ऑफिसर 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि सड़क निर्माण कार्यों के बकाया बिल पास करने की एवज में अनिल दायमा डिवीजनल अकाउन्ट ऑफिसर, नगर खण्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला अजमेर द्वारा आधा प्रतिशत कमीशन के रूप में 10 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, अजमेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्रीमती मीरा बेनीवाल एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए अनिल दायमा पुत्र वीरसिंह दायमा निवासी 58, बृजमण्डल कॉलोनी, कालवाड़ रोड़, पुलिस थाना झोटवाड़ा, जिला
जयपुर हाल डिवीजनल अकाउन्ट ऑफिसर, नगर खण्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला अजमेर को परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया