Indian Railway:कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन का समय बदलने की मांग, बिरला को दिया ज्ञापन

कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन का समय बदलने की मांग, बिरला को दिया ज्ञापन

Rail News: लाखेरी अप-डाउनर्स एसोसिएशन ने दिया सवाई माधोपुर-कोटा मेमू ट्रैन (06622) का समय बदलने की मांग की है। मामले को लेकर एसोसिएशन ने शुक्रवार को कोटा पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक ज्ञापन भी सौंपा है। बिरला ने एसोसिएशन को मामले से रेलवे को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : मालगाड़ियों में भरा जा रहा अधिक माल, विजिलेंस ने पकड़ा मामला, माल बाबू निलंबित

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का समय ठीक नहीं होने से अप-डाउनर्स को इसका विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी यह समय रास नहीं आ रहा है। सवाई माधोपुर से सुबह 4:30 चलने से यह ट्रेन अधिकतर खाली चलती है। इससे काम यात्री भार मिलने से रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन में बिरला से सवाई माधोपुर से ट्रेन चलने का समय सुबह 6 बजे करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : चालको को थमाया 8 दिन पुराना क्वेश्चन ऑर्डर

एसोसिएशन ने ज्ञापन की एक प्रति जबलपुर जोन के महाप्रबंधक को भी भेजी है।