Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: इंदौर-रतलाम होकर 7 ज्योतिर्लिंग भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, द्वारका-शिर्डी के होंगे दर्शन

Indian Railways: इंदौर-रतलाम होकर 7 ज्योतिर्लिंग भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, द्वारका-शिर्डी के होंगे दर्शन
Rail News: तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा 7 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इनमें से एक ट्रेन 19 फरवरी को जबलपुर से द्वारका एवं शिर्डी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 10 रातें 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज 19 हजार 450 रुपए प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 31 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 41 हजार 990 रुपए प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च होगा।
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। आईआरसीटीसी कार्यालयों से भी इसकी जानकारी ली जा सकती है।