Indian Railways: सुंदलक में दो महिने से लावारिस खड़े हैं दो रेक, आरपीएफ कर रही सुरक्षा
Indian Railways: सुंदलक में दो महिने से लावारिस खड़े हैं दो रेक, आरपीएफ कर रही सुरक्षा

Indian Railways: सुंदलक में दो महिने से लावारिस खड़े हैं दो रेक, आरपीएफ कर रही सुरक्षा

Indian Railways: सुंदलक में दो महिने से लावारिस खड़े हैं दो रेक, आरपीएफ कर रही सुरक्षा
Rail News: बारां रेल खंड स्थित सुंदलक स्टेशन के पास पिछले करीब 2 महीने से सवारी गाड़ी के दो रेक लावारिस हालत में खड़े हैं। हालांकि इनकी सुरक्षा में कोटा मंडल रेल प्रशासन ने आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगा रखी है। लेकिन कई बार जवानों की गैर मौजुदगी में इन कोचों में से चोरी होने का खतरा बना रहता है। यह क्षेत्र ट्रेनों में चोरी के लिए पहले ही बदनाम है।
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा जैसे जरुरी काम छोड़कर आरपीएफ के दो जवान यहां उलझे रहते हैं।
अगर यह रैक कोटा में खड़े होते हैं तो चोरी की संभावना काफी कम हो सकती है और आरपीएफ जवानों को अन्य जरुरी कामों में लगाया जा सकता है।
वहीं मामले में अधिकारियों ने बताया कि कोटा में जगह नहीं होने के कारण ही इन रेकों को वहां पर खड़ा किया गया है। जगह होने पर इन रैकों को कोटा में ही खड़ा कर दिया जाएगा।