Indian Railways: पुलिस ने तेज की जांच, रेलकर्मी के लापता होने का मामला, खबर का असर
Indian Railways: पुलिस ने तेज की जांच, रेलकर्मी के लापता होने का मामला, खबर का असर

Indian Railways: पुलिस ने तेज की जांच, रेलकर्मी के लापता होने का मामला, खबर का असर

Indian Railways: पुलिस ने तेज की जांच, रेलकर्मी के लापता होने का मामला, खबर का असर

Rail News: कोटा। सुसाइट नोट लिखकर गायब हुए रेल कर्मचारी महेश चौधरी के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। खबर सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस विभाग में हलचल देखी गई। पुलिस ने घर पहुंचकर महेश की पत्नी कमलेश से फर से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने कमलेश को निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया। हालांकि इस दौरान आरोपी कमलेश का पिछा करते और घर के आपपास भी मंडराते देखे गए।

Indian Railways: पुलिस ने तेज की जांच, रेलकर्मी के लापता होने का मामला, खबर का असर

उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप में कार्यरत महेश सुसाइट नोट छोड़कर 31 जनवरी को घर से गायब हो गया था। महेश अपना मोबाइल भी घर छोड़ गया था। इसके बाद से महेश का कुछ पता नहीं चल रहा है। महेश की पत्नी ने रेलवे कॉलोनी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
सुसाइट नोट में महेश ने अपने सहकर्मी पर चाकू दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया था। सुसाइट नोट में महेश ने इन सहकर्मी और इनके परिजनों के नाम भी लिखे हैं। इसी नोट में महेश ने पहले की शिकायतों पर आरोपियों पर का कार्यवाही नहीं करने का आरोप भी लगाया था।