Indian Railways: इसी महिने शुरु हो सकती है दौसा-गंगापुर लाइन, 9 को सीआरएस निरीक्षण
Indian Railways: इसी महिने शुरु हो सकती है दौसा-गंगापुर लाइन, 9 को सीआरएस निरीक्षण

Indian Railways: इसी महिने शुरु हो सकती है दौसा-गंगापुर लाइन, 9 को सीआरएस निरीक्षण

Indian Railways: इसी महिने शुरु हो सकती है दौसा-गंगापुर लाइन, 9 को सीआरएस निरीक्षण

Rail News:  बहुप्रतिक्षित दौसा-गंगापुर नई लाइन इसी महिने फरवरी में शुरु हो सकती है। रेलवे मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) 9 फरवरी को फाइलन निरीक्षण करेंगे। सीआरएस की मंजूरी मिलते ही इस रेख खंड पर ट्रेनों का संचालन शुरु हो सकता है।
उल्लखनीय है कि इस परियोजना का करीब 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस बजट में इस लाइन को 15 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इस राशि को विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह योजना 1996-97 में स्वीकृत हुई थी। यह योजना दौसा के तत्कालीन सांसद राजेश पायलेट का सपना थी। लेकिन रोजश की मृत्यु के बाद इस परियोजना को कभी पंख नहीं लगे। पिछले 3-4 सालों से ही इस काम में तेजी देखी गई है। काम में देरी के चलते 200 करोड़ की 92.67 किलोमीटर की यह परियोजना 820 करोड की हो गई।
कोटा-अलवर चल सकती है नई ट्रेन
इस परियोजना के पूरी होने से कोटा-अलवर सहित कई अन्य ट्रेनों का संचालन शुरु हो सकता है। चुनाव नजदीक होने के चलते इसकी अधिक संभावना जताई जा रही है। गंगापुर-दौसा के बीच कुल 11 स्टेशन बनाए गए हैं।