Indian Railways: गंगापुर-दौसा लाइन ट्रॉयल शुरू, आज सीआरएस निरीक्षण

Indian Railways: गंगापुर-दौसा लाइन ट्रॉयल शुरू, आज सीआरएस निरीक्षण

Indian Railways: गंगापुर-दौसा लाइन ट्रॉयल शुरू, आज सीआरएस निरीक्षण

Rail News: गंगापुर-दौसा लाइन का ट्रॉयल बुधवार से शुरु हो गया। यह ट्रॉयल शनिवार तक चलेगा। पहले दिन गंगापुर से लालसोट तक डीजल इंजन इंजन से ट्रॉयल किया गया। ट्रॉयल के दौरान अधिकारियों ने रास्ते में पाइंट, सिंग्नल और पुल आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंजन को अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया। निरीक्षण के दौरान कोटा और जयपुर मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। आने वाले दिनों मेें लालसोट से दौसा तक भी इसी तरह ट्रॉयल किया जाएगा। अधिकारियों ने ट्रॉयल को पूरी तरह सफल बताया है।
शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस रेल खंड का निरीक्षण करेंगे करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सीआरएस इस रेल खंड पर ट्रेन चलाने की अनुमति दे सकते हैं। इसके चलते इस रेल खंड पर फरवरी से ही ट्रेन संचालन की उम्मीद है।
यह रेल खंड शुरु होते ही कोटा सीधे अलवर से जुड़ जाएगा। अभी कोटा से अलवर के लिए कोई सीधी रेल नहीं है। अलवर के लिए यात्रियों को मथुरा होकर जाना पड़ता है।