Indian Railways: मेडल लेट तो देरी से खुलती है टिकट आरक्षण की खिड़की
Indian Railways: मेडल लेट तो देरी से खुलती है टिकट आरक्षण की खिड़की

Indian Railways: मेडल लेट तो देरी से खुलती है टिकट आरक्षण की खिड़की

Indian Railways: कोटा से मेडम पहुंचती हैं तब ब॔टते है रामगंजमंडी में टिकट, मेडल लेट तो देरी से खुलती है खिड़की

Rail News:  कोटा से एक महिला आरक्षण क्लर्क रामगंजमंडी तक डेली अप डाउन करती हैं। ट्रेन लेट होने से आरक्षण खिड़की भी देरी से खुलती है। महिला के पहुंचने तक यात्री लाइन में खड़े होकर टिकट के लिए इंतजार करते रहते हैं।
यात्रियों ने बताया कि महिला कोटा-जूनाखेड़ा ट्रेन से रामगंजमंडी पहुंचती हैं। रामगंजमंडी में इस ट्रेन के पहुंचने का समय ही सुबह 8.8 बजे हैं। जब कि खिड़की खुलने का समय सुबह 8 बजे हैं। अगर ट्रेन सही समय पर भी पहुंचती है तो भी आरक्षण 8.15 बजे से पहले शुरु नहीं होता।
जब कि कई बार यह ट्रेन आधा से पौन घंटा तक देरी से पहुंचती है। ऐसे में आरक्षण भी देरी से शुरू होता है। तब तक यात्री परेशान होते रहते हैं।
यात्रियों ने बताया कि गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। ट्रेन करीब 8.3० बजे पहुंची। इसके बाद आरक्षण शुरु हो सके।