Indian Railways: कोटा स्टेशन पर पटरियों पर भरा पानी, ट्रेन अटकी
Indian Railways: कोटा स्टेशन पर पटरियों पर भरा पानी, ट्रेन अटकी

Indian Railways: कोटा स्टेशन पर पटरियों पर भरा पानी, ट्रेन अटकी

Indian Railways: कोटा स्टेशन पर पटरियों पर भरा पानी, ट्रेन अटकी

Rail News: कोटा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शनिवार को ट्रेनों में पानी भरने वाली पाइप लाइन के कई हाइड्रेंट खुले रह गए। इसके चलते रेल पटरी पर पानी भर गया। पानी भरने से सिंग्नल व्यवस्था ठप हो गई। सिंग्नल नहीं मिलने से रतलाम-कोटा मेमू ट्रेन अटक गई। बाद में सिंग्नल ठीक होने पर ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची।
कर्मचारियों ने बताया कि यह हाइड्रेंट कई घंटों तक खुले रहे। इसके चलते इनसे लगातार पानी बहता रहा। लेकिन स्टेशन पर मौजूद किसी भी स्टॉफ कर्मचारी ने समय रहते इनको बंद करना जरुरी नहीं समझा। इस दौरान बहते पानी में कई बच्चे नहाते नजर आए।
पहले भी भर चुका है पानी
उल्लेखनीय है कि इस लाइन पर पानी भरने से सिंग्नल फेल होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस पटरी पर पानी भरने से सिंग्नल फेल होने के मामले सामने आ चुके हैं। इस पटरी पर लगातार पानी भरे रहने से कई जगह बड़ी-बड़ी घास ऊग आई है।