Indian Railways

Indian Railways: परीक्षा में गड़बड़ी के चलते दो कर्मचारी निलंबित, एक का ट्रांसफर

Indian Railways: परीक्षा में गड़बड़ी के चलते दो कर्मचारी निलंबित, एक का ट्रांसफर

Rail News: कोटा। परीक्षा में गड़बड़ी के चलते दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही एक कर्मचारी का ट्रांसफर भी किया गया है। निलंबित होने वालों में एक कल्याण निरीक्षक और दूसरा कार्यालय अध्यक्ष बताया जा रहा है। ट्रांसफर होने वाला इसी विभाग का बाबू है।
कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों इंजीनियरिंग विभाग की पदोन्नती परीक्षा हुई थी। कुछ कर्मचारियों ने बोर्ड और मुख्यालय में परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों का निलंबन और ट्रांसफर किया। पिछले 4-5 दिनों से यह कर्मचारी निलंबित बताए जा रहे हैं। जूनियर इंजीनियर की इस परीक्षा का आयोजन पिछले महीने ही किया गया था।
दबाव में उठाए कदम
कर्मचारियों ने बताया कि दबाव पड़ने पर प्रशासन द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है। नहीं तो इससे पहले भी परीक्षा में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन शायद ही किसी मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की बात सामने आई हो।