Indian Railways: पेंशनर की समस्याओं का करेंगे समाधान: संदीप शर्मा- एक हजार रिटायर्ड रेलकर्मी सम्मानित
Indian Railways: पेंशनर की समस्याओं का करेंगे समाधान: संदीप शर्मा- एक हजार रिटायर्ड रेलकर्मी सम्मानित

Indian Railways: पेंशनर की समस्याओं का करेंगे समाधान: संदीप शर्मा- एक हजार रिटायर्ड रेलकर्मी सम्मानित

Indian Railways: पेंशनर की समस्याओं का करेंगे समाधान: संदीप शर्मा- एक हजार रिटायर्ड रेलकर्मी सम्मानित

Rail News: कोटा। ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फैडरेशन का नववर्ष स्नेह मिलन एवं पेंशनर्स सम्मान समारोह रविवार को उमरावमल पुरोहित सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में करीब एक हजार सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में बड़ी संख्या में महिला पेंशनर्स भी शामिल थीं। इस अवसर पर पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं भी गिनाईं।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वह पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। यूनियन द्वारा अवगत कराने पर हर समस्या के निराकरण के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीआरएम मनीष तिवारी ने कहा कि पेंशनर के हित में यूनियन का यह प्रयास सरहानीय है। इससे निश्चत रुप पेंशनरों को लाभ होगा। समारोह के मुख्य वक्ता यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल पास, दवाओं की उपलब्धता, पेंशन वृद्धि, अस्पताल में पेंशनर्स के लिए अलग सुविधा, रिजर्वेशन में लोअर बर्थ का प्रावधान तथा पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण आदि समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा।
समारोह में एआईआरएफ की जोनल सचिव चंपा वर्मा ने कहा कि जरुरी हुआ तो रेलवे बोर्ड से पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
समारोह में यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर बी पांडा तथा यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेड इरशाद खान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
कार्यकारिणी का गठन
समारोह में ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फैडरेशन कोटा मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें जीपी सिंह अध्यक्ष, डीके अरोरा सचिव, ओपी वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष तथा दिनेश शर्मा वित्त सचिव सहित 20 पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।