Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: 5 जून को गौरव पर्यटन ट्रेन, कमलापति से वैष्णो देवी तक कराएगी दर्शन

Indian Railways: 5 जून को गौरव पर्यटन ट्रेन, कमलापति से वैष्णो देवी तक कराएगी दर्शन

Rail News: कोटा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा 5 जून से भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रैन मध्यप्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा, जयपुर, खाटूश्याम, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर तथा वैष्णोदेवी तक चलेगी। 10 रातें 11 दिनों की इस यात्रा में प्रति व्यक्ति किराया 18 हजार 110 इकॉनामी श्रेणी, 28 हजार 650 स्टैंडर्ड श्रेणी तथा 37 हजार 500 कम्फर्ट श्रेणी का होगा।
पर्यटक इस टे्रन के लिए ऑन लाइन या इंदौर के 0731-2522200, भोपाल 8287931729 तथा जबलपुर कि फोन नंबर 0761-2998807 भी संपक कर सकते हैं।