Indian Railways: रामगंजमंडी में डेढ़ महीने से काम बंद, डीआरएम ने जताई नाखुशी
Indian Railways: रामगंजमंडी में डेढ़ महीने से काम बंद, डीआरएम ने जताई नाखुशी

Indian Railways: रामगंजमंडी में डेढ़ महीने से काम बंद, डीआरएम ने जताई नाखुशी

Indian Railways: रामगंजमंडी में डेढ़ महीने से काम बंद, डीआरएम ने जताई नाखुशी

Rail News: कोटा। डीआरएम मनीष तिवारी ने बुधवार को रामगंजमंडी और झालावाड़ सिटी स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान तिवारी ने विशेष रुप से अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकसित कामों को देखा। रामगंजमंडी में तिवारी को डेढ महिने से काम बंद मिला। इस पर तिवारी खुश नजर नहीं आए।
मामले मेें अधिकारियों ने बताया कि यहां पर उप ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है। मुख्य ठेकेदार द्वारा समय पर पैसा नहीं देने पर उप ठेकेदार ने काम बंद लगभग बंद कर दिया।
यहां पर सुभल शौचालय का काम भी पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते पिछले करीब डेढ महिने से यात्रियों को शौचालय आदि के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की शिकायत के बाद दो दिन पहले एक प्रतिक्षालय का शौचालय खोला गया है। इससे पहले इस शौचालय पर ताला लगा हुआ था। यहां पर पुराना स्टेशन भवन तोड़ कर नए बनाने के लिए गढ्डे खोद रखे हैं। काम देरी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द काम के दिए निर्देश
रामगंजमंडी के बाद तिवारी ने झालावाड़ सिटी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तिवारी ने जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि रामगंजमंडी में 27.78 तथा झालावाड़ सिटी 16.12 करोड़ की लागत विकास कार्य किया जा रहा है। कोटा मंडल के 17 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 356.85 करोड़ की लागत से विकास किया जा रहा है।