Bharatpur : ठगी के आरोपी को पकड़ने आई कोटा पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

Bharatpur : ठगी के आरोपी को पकड़ने आई कोटा पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

राजस्थान में भरतपुर के मेवात इलाके में ठगी के आरोपी को पकड़ने आई कोटा पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें कोटा पुलिस के एक अधिकारी के चोट आई है। जिसे इलाज के हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस ठगी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए कामां थाना इलाके के गढ़ी धीलावटी गांव पहुंची थी। कोटा पुलिस ने कामां पुलिस को इस कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी। कोटा पुलिस ने मकबूल नाम के आरोपी को पकड़ लिया। जब कोटा पुलिस मकबूल को लेकर चलने लगी तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने कोटा पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने कोटा पुलिस के ऊपर पथराव किया और लाठी डंडे भी चलाए। घटना में कोटा पुलिस के अधिकारी मुंशी राम के चोट आई है। कोटा पुलिस के बाकी के पुलिसकर्मी जैसे तैसे घायल पुलिस के अधिकारी को लेकर मौके से निकले और उसे कामां अस्पताल में भर्ती करवाया। चोट गंभीर होने के कारण पुलिस अधिकारी को हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना का जब पता लगा तो कामां थाना पुलिस का जाब्ता और अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन फिलहाल अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं लगा है।