भरतपुर से अधेड़ लापता
Rail News : भरतपुर से एक अधेड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। अधेड़ के पटना ट्रेन से कोटा जाने की बात सामने आ रही है।

पुलिस ने बताया कि अधेड़ का नाम भरत सिंह (50) पुत्र राम खिलाड़ी जाट है। यह भरतपुर में शिव नगर का रहने वाला है। भरत सिंह की का कद करीब 5 फुट 11 इंच और रंग गेहुंआ है। लापता होने के समय भरत सिंह ने लाल टीशर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। भरत सिंह 25 नवंबर को बिना बताए घर से निकला था।