Gangapur City: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बड़ौली जीएसएस पर किया अभिनंदन

Gangapur City: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बड़ौली जीएसएस पर किया अभिनंदन
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का सोमवार बड़ौली पधारने पर 132 केवी जीएसएस पर ग्रामीणों तथा स्टाफ द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने पर स्वागत किया गया। इस दौरान निजीकरण तथा आचार संहिता के दौरान किए गए टेंडर को निरस्त करने हेतु ज्ञापन भी दिया गया। समाजिक कार्यकर्ता आदिवासी पिन्टू बडौली ने बताया कि कृषि कार्य एवं जनता की अहम आवश्यकता बिजली का सुचारू संचालन प्रसारण निगम के जीएसएस द्वारा किया जाता है। इनमें से 132 केवी जीएसएस का संचालन इन दिनों निगम द्वारा निजी कंपनियों को ठेके पर दिया जा रहा है। बड़ौली जीएसएस से आसपास के क्षेत्र के कई गांवों को बिजली दी जाती है। निगम के पर्याप्त कार्मिकों द्वारा इसका संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है फिर भी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से इसका निजीकरण किया जा रहा है जिससे समस्त स्टाफ को अन्यत्र दूर दराज में भेजा जाएगा।
निजी कंपनियों द्वारा कई बार अकुशल स्टाफ द्वारा कार्य करवाए जाने से बिजली व्यवस्था बिगड़ने का तथा क्षेत्र के गांवों में कृषि के साथ आमजन को समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है।
इस संबंध में ठेका निरस्त करवाने की मांग ग्रामीणों तथा स्टाफ द्वारा की गई जिस पर मंत्री डॉ मीणा ने आश्वस्त किया कि ऊर्जा मंत्री से बात कर जनहित में यह ठेका निरस्त करवाया जाएगा।
इस मौके पर मोहर सिंह मीणा, भूतपूर्व सरपंच, आदिवासी पिन्टू बडौली दिनेश कमलेश मीना अमरसिंह, रामहरि पटेल, रामभजन पटेल, मोहर सिंह बडौली छोटेलाल मीना कस्टम रेखसिह बडौली विनोद टाटू चिन्टू बाबू मीना लवकुश टाटू सोमराज डीलर केदार खेड़ला भमर खेड़ला रूपसिंह जाट शंकर योगी मुरली हमत मीना आदि ग्रामीण एवं स्टाफ की ओर से एईएन जगत भूषण भारद्वाज, मीना, धर्मसिंह, हंसराज, महेश संतोश, मनीष, उस्मान आदि मौजूद रहे।