Gangapur City: युवाओ को रोजगार के नए अवसर, नशे से बचने हेतु करेंगे जागरूक,

Gangapur City: युवाओ को रोजगार के नए अवसर, नशे से बचने हेतु करेंगे जागरूक, आमजन के प्रशासनिक कार्यो को किया जाएगा सरल, भव्य गंगापुर का स्वप्न सभी के प्रयत्नों से पूर्ण होगा:-डॉ. गौरव सैनी(जिला कलेक्टर)

दिनांक 17 जनवरी 2024 को युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नव जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी जी का धुँधेश्वर महादेव कि पावन नगरी गंगापुर सिटी में पदस्थ होने पर किया भव्य स्वागत व अभिनन्दन।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में युवाओ ने नव जिला कलेक्टर को स्वामी विवेकानंद जी कि प्रतिमा भेंटकरा व माल्यार्पण कर गंगापुर सिटी कि पावन धरा पर स्वागत सत्कार किया।इस दौरान व्यवहारिक परिचय के दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘ गंगापुर जिले का सर्वांगीण विकास आपसी समन्वय से ही संभव है इस हेतु युवाओं व्यापारियों महिलाओं पुरुषों एवं समस्त आम वर्क को एक साथ मिलकर प्रशासन के साथ कार्य करना होगा। इस दौरान गंगापुर में फल फूल रहे नशे के कारोबार पर भी जिला कलेक्टर महोदय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गंगापुर से नशे को दूर करना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी एवं गंगापुर सिटी के बेरोजगार युवा साथियों को रोजगार के अवसर दिलवाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।’ इस दौरान सभी युवा साथियों ने नव जिला कलेक्टर को आश्वासन देकर कहा कि गंगापुर सिटी का आम युवा वर्ग आपके साथ तन मन धन से साथ है। इस दौरान स्वागत करने वालों में युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, डॉक्टर गौरव पंडित, मोहसिन खान इशाक खान मौजूद रहे।