Gangapur City: भोजा बाबा का वार्षिक मेला कल से होगा शुरू….,

Gangapur City: भोजा बाबा का वार्षिक मेला कल से होगा शुरू….,

वार्षिक मेला का भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ…, आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला होंगे शामिल।
मेले की तैयारियों पूरी।तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे मंदिर कमेटी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी।

कुनकटा कलाँ गांव में स्थित श्री वीर भोजा बाबा के मंदिर पर हर साल की तरह 46 गांव बांसरोटा परिवार की ओर से वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। गांव कुनकटा कलां में श्री वीर भोजा बाबा के विशाल प्रसिद्ध वार्षिक मेला का शुभारंभ 19 जनवरी शुक्रवार को कलश यात्रा शुभारंभ होगा।
आयोजन से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि कलश यात्रा में मुख्य अतिथि गुर्जर शिरोमणी स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सुपुत्र एवं आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला होंगे।
मेले की तैयारियों को लेकर श्री वीर भोजा बाबा मंदिर कमेटी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जायजा लेकर अंतिम रुप दिया।
कलश यात्रा प्रातःकाल 10 बजे सीताराम जी मंदिर कुनकटा कलां से प्रारंभ होकर गाजे बाजे डी जे घोड़ी के साथ गांव के मुख्य रास्तों से निकल कर श्री सार्दुल बाबा, भैरो बाबा, भोजा बाबा मंदिर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पहुंचेंगी। कथा वाचक राष्ट्रीय संगीतज्ञ हरिराम शरण करेंगे।
भोजा बाबा का मेला बांसरोटा गौत्रीय लोगों के द्रारा आयोजित किया जाता हैं।जिसमें कुनकटा कलाँ,किशन की झोपड़ी,मच्छीपुरा,कुनकटा खुर्द,कोठी काड़ी दरडी,मोतीपुरा सहित 46 गांव बांसरोटा परिवार के लोग मेले का आयोजन करते हैं।
भोजा बाबा का मुख्य मेला 26 जनवरी को भरेगा।इस दिन विशाल भंडारा किया जाएगा।जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण बाबा के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।