Gangapur City: जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

Gangapur City: जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

गंगापुर सिटी, 23 मई | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई|

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रीष्म लहर को देखते हुए जिले में जलापूर्ति व्यवस्था, जल-सम्बन्धों व आवंटित लक्ष्यों की ब्लॉक वाईज प्रगति, शत – प्रतिशत एफ़.एच.टी.सी. वाले ग्रामों के “हर घर जल” प्रमाण पत्रों की प्रगति, पेयजल स्त्रोतों पर स्थापित विद्युत उपकरणों के लिए आवश्यक विद्युत सम्बन्ध, निर्माण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत व पी.डब्ल्यू.डी. के द्वारा की गई रोड कटिंग व उसकी मरम्मत एवं हर घर जल प्रमाण-पत्र आदि के संबंध में विस्तृत ब्यौरा लिया। साथ ही जिले के समस्त स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर लंबित नल कनेक्शन शीघ्र-अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये|

जन-स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकेश मीना ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जिला गंगापुर सिटी में 60 ग्रामों में शत-प्रतिशत एफ.एच.टी.सी. जारी किये जा चुके हैं, जिनमें से 30 ग्राम रिपोर्टेड श्रेणी में ऑनलाईन दर्शित हैं और 11 ग्रामों को प्रमाणित कर दिया गया है। बचे हुए 30 में से 5 ग्रामों के हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए है। शेष 25 गांवों के हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रगतिरत है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway: जनशताब्दी, माता वैष्णो देवी और उधमपुर ट्रेन रद्द

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गंगापुर सिटी के अन्तर्गत जलापूर्ति सेवाओं से से संबंधित निर्माण कार्य के दौरान 189 ग्रामों में ग्राम पंचायत व पीडब्ल्यूडी की रोड कटिंग की गई है, जिनमें से 92 ग्रामों की रोड मरम्मत कर दी गई है। शेष ग्रामों में पाईपलाईन एवं अन्य कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर ने उक्त शेष ग्रामों में भी पी.डबल्यू.डी. विभाग के साथ समन्वय बिठाकर सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र संपादित कराने के निर्देश दिये| साथ ही जे.वी.वी.एन.एल, पी.एच.ई.डी. एवं पी.डबल्यू.डी. के समस्त अधिकारियों को संयुक्त बैठकों के माध्यम से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए जिससे तालमेल के अभाव में कार्यों में अनावश्यक देरी अथवा नुकसान से बचा जा सके। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जिला गंगापुर सिटी में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित उपकरणों हेतु 38 विद्युत कनेक्शन लम्बित है। जिन्हें जल्द से जल्द नियमानुसार जोड़ने हेतु जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रूप सिंह गुर्जर को निर्देशित किया|

यह भी पढ़ें :   Crime : पत्रकार पदम जोशी पर हमले के आरोपी की जमानत खारिज, हमले के बाद से ही हैं सलाखों के पीछे

इस दौरान पी.डबल्यू.डी विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना, टोडाभीम के पीएचईडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता आरडी मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना सहित जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे|
–00–