Gangapur City : हीट वेव, लू एवं गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

दिनांक 27.05.2024 को प्रातः 10:30 बजे अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा हीट वेव, लू एवं गर्मी के मौसम के मद्देनजर गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल की सामान्य एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बत्तीलाल मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंगापुर सिटी एवं श्री दिनेश चंद गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी गंगापुर सिटी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर / नर्सिंगकर्मी/ पेरामेडिकल कार्मिकों / संविदा कार्मिकों आदि के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक डॉक्टर आकस्मिक अवकाश पर एक डॉक्टर मेडिकल अवकाश पर पाए गए एवं एक नर्सिंगकर्मी, एक संविदा कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त चुनाव करवाना ही उद्देश्य- जिला कलक्टर

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई दुरूस्त रखने एवं सभी वार्डों में निर्धारित कचारा पात्र रखने एवं प्रतिदिन साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। पर्ची काउन्टर्स एवं दवा काउन्टर्स पर लाईन में खंडे व्यक्तियों के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था नहीं होने पर पीएमओ एवं सीएमएचओ को छाया / टेन्ट आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

सभी सामान्य वार्डो, लेबर रूम, प्रसूति वार्ड, ओ०टी० कक्ष, स्टोर रूम, जांच कक्ष आदि के साफ-सफाई, पानी व्यवस्था एवं कूलर – पंखों की स्थिति का जायजा लिया जाकर खराब पड़े कूलरों को दुरस्त कराए जाने के निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम एवं लू की स्थिति के मध्यनजर जिला अस्पताल में हीट वेव / हीट स्ट्रोक से पीडित मरीजों के उपचार हेतु स्थापित आपातकालीन कक्ष / बेड्स आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। हीट वेव एवं लू के मौसम के मध्यनजर अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति / स्टोक के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।