Gangapur City : वृंदावल ग्राम में लगी आग पर नगर परिषद की दमकलों ने पाया काबू

गंगापुर सिटी, 27 मई । वृंदावल ग्राम में लगी आग की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने तत्परता दिखाते हुए नगर परिषद् आयुक्त रिंकल गुप्ता को मौके पर अग्निशमन दमकलें भिजवाने के निर्देश दिए।

नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तत्काल दो दमकलें एवं अग्निशमन कार्मिको गंगापुर सिटी से वहीं एक दमकल बामनवास से मौके पर रवाना कर दी गईं।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : चिकित्सालय, बिजली, पानी, अपराधी - भू माफिया एवं कई अन्य मुद्दों पर प्रभारी सचिव ने दिए निर्देश

इस दौरान मौके पर मौजूद बामनवास के तहसीलदार बनवारी शर्मा ने बताया कि तीन दमकलों एवं अग्निशमन कार्मिकों ने पहुंच कर अग्निशमन, बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया और लगभग ढाई घंटे में आग पर लगभग काबू पा लिया, जिसमें ग्रामवासियों ने भी भरपूर सहयोग दिया। जिससे आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: अमावरा गांव में मिला 20 वर्षीय युवक का जला हुआ शव

इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और नहीं कोई हताहत हुआ है।

इस दौरान बामनवास के तहसीलदार बनवारी शर्मा सहित अन्य राजस्व कार्मिक एवं पुलिस जप्ता मौजूद रहा।