Jaipur : राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता 30 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर द्वितीय इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये सुरेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता एवं गुलाब सिंह सहायक अभियंता राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड में करवाये गये निर्माण कार्यों के पूर्व में पास एवं बकाया राशि करीब 24 लाख 50 हजार रुपये के बिलों को पास करने की एवज में कुल बिल राशि का 5.50 प्रतिशत कमीशन के रूप में सुरेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता एवं गुलाब सिंह सहायक अभियंता राजस्थान कृषि विपणन निगम, जयपुर द्वारा 1 लाख 34 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   मेडिकल लैब मालिक ने युवती के साथ किया रेप, युवती ने फिर मिलने से मना किया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये अश्लील फोटो।

एसीबी, जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया उप अधीक्षकपुलिस अभिषेक पारीक एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुरेन्द्र चौधरी पुत्र अजीराम डागुर निवासी प्लॉट नं० 498, स्कीम नं० 2 अलवर हाल निवासी फ्लेट नं0 205, इंपिरियल फ्लेट्स, प्लॉट नं0 47, सिविल लाईन्स, जयपुर हाल अधिशासी अभियंता खंड ट्रिब्यूनल मार्केट राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर एवं गुलाब सिंह पुत्र श्री चंदन सिंह निवासी मकान नं० 21 / 197, कावेरी पथ, मानसरोवर, जयपुर हाल सहायक अभियंता राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।