Todabhim : सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ़्तार।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में ऑपरेशन वांटेड अभियान के तहत 3 आरोपियों को कराया किया गिरफ्तार – बालघाट

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के लक्ष्मी खाद बीज भण्डार लपावली 03.11.2022 को खाद वितरण जा रहा था । खाद वितरण प्रणाली में उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार श्रीराम छावडी कृषि पर्यवेक्षक किसानों को उचित दर पर खाद वितरण करवा रहे थे और किसानों की खाद लेने के भीड़ लगी हूई थी तभी अचानक कई उपद्रवियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे श्रीराम च
छावड़ी से मारपीट करते हुए गाली गलौच की जिसकी प्राथमिकी श्रीराम छाबड़ी कृषि पर्यवेक्षक द्वारा बालघाट जाने पर दर्ज कराई बालघाट पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत मामले को गंभीरता से लेते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ व फूलचंद मीणा आरपीएस वृत्त टोडाभीम के निकटतम सुपर विजन में बालगढ़ थाना अधिकारी धर्म सिंह गुर्जर उप निरीक्षक द्वारा आरोपियों की तलाश करने के लिए एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिलते ही पैंचला मोड़ से नरेश ,कप्तान और राधे गुर्जर निवासी लपवली को गिरफ्तार कर लिया उक्त आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : जिला कलक्टर ने दिए निर्देश कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाये।