kota: शिक्षा को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास, भील समाज की बैठक में निर्णय
कोटा। न्यूज़. राजस्थान भील समाज विकास समिति की एक बैठक रविवार को झालावाड़ रोड स्थित अनंतपुरा तालाब गांव में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रुप से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास पर जोड़ दिया गया। साथ ही समाज सुधार के लिए रूढ़िवादी विचारधारा, मुक्ति, आडंबर, मृत्यु भोज तथा छुआछूत आदि सामाजिक कुरीतियों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में गरीबी दूर करने के लिए जरूरतमंद को आर्थिक सहायता और रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग देने पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।
समिति के संस्थापक छीतर लाल खाटकी के मुख्य मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल, प्रदेश महामंत्री गंगाराम भील, विशिष्ट अतिथि प्रर्देश सभापति रामनाथ भील, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचरण तथा जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।