Sawai Madhopur : सम्भागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में बैठक

सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
सम्भागीय आयुक्त ने राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम एवं उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएमएचओ अनिल जैमिनी से शृद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अभियान के तहत लिए गए रिपिट सैम्पलों, शृद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत वसूली गई जुर्माना राशि की जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉकवार सैम्पल लेने की रिपोर्ट बनवाने के निर्देश डिप्टी सीएमएचओ को प्रदान किए। इसके साथ ही सम्भागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा कर प्रति महीने ओपीडी में भर्ती मरीजों की ऑनलाइन प्रविष्टि करवाने एवं इसकी पालना रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने रसद विभाग के अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े हुए सरकारी कर्मचारियों की पहचान कर उनके नाम हटवाने व उनसे वसूली के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विगत एक वर्ष से खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं लेने वाले अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका नाम सूची से हटवाने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने समन्वित बाल विकास योजना के तहत पूरक पोषाहार के वितरण एवं गुणवत्ता की जांच नियमित जांच कराने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में न्यूट्री गार्डन लगाने संबंधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीडीपीओ प्रियंका शर्मा को प्रदान किए। उन्होंने उप निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना से जिले में खाद वितरण के संबंध में जानकारी लेकर खाद की कालाबाजारी रोकने और सप्लाई बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई को गम्भीरता से लेते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिला स्तरीय अधिकारी उनके विभाग से संबंधित परिवादों के शीघ्र निस्तारण और परिवादी की समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए चर्चा कर प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाएं।
उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड, इन्दिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, पालनहार योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, एकल नारी, कन्यादान योजना, घर-घर औषधि, किसान ऊर्जा मित्र, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति सहित अन्य विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 की क्रियान्विति के संबंध में विभागों द्वारा अर्जित प्रगति समीक्षा की।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामखिलाड़ी मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मीना आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 28 पीआरओ 1 एवं 2 बैठक की समीक्षा करते हुए सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा।
—000—
सम्भागीय आयुक्त भरतपुर ने जनसुनवाई कर सुनी लोगों की समस्याएं
सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आमजन की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में रास्ते के अतिक्रमण, खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जा, सडक पर अतिक्रमण, सीसी रोड़ बनवाने  सहित कुल 21 प्रकरणों की सुनवाई जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की।
सम्भागीय आयुक्त भरतपुर ने जनसुनवाई के दौरान आने वाले प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण पूर्ण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
फोटो कैप्शन:- 28 पीआरओ 3 कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई करते सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा।
—000—
किसान आउटरीच कार्यक्रम एवं बड़ौदा किसान पखवाड़ा उत्सव का आयोजन 29 नवम्बर को
सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अद्वितीय वार्षिक किसान आउटरीच कार्यक्रम एवं बड़ौदा किसान पखवाड़ा उत्सव का आयोजन कार्यकारी निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा अजय कुमार खुराना के मुख्य आतिथ्य में 29 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे रणथम्भौर रोड़ स्थित शगुन फार्म पर किया जाएगा। सहायक महाप्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख रामावतार पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी शाखाओं से सम्बद्ध किसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से जुड़े वर्ग को ऋण वितरण किया जाएगा।
—000—
जिला सैनिक बोर्ड सवाई माधोपुर की बैठक 29 नवम्बर को
सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। जिला सैनिक बोर्ड सवाई माधोपुर की बैठक राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, जयपुर के उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को सुबह 11ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया सैनिक विश्राम गृह का निरीक्षण कर पूर्व सैनिक/वीरांगनाओं से संवाद भी करेंगे।
—000—
रूकमणी वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टॉप की स्थिति, डिजीटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, विशेष रीडर की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मौके पर उपस्थित चेनता दिव्यांग संस्था रिको एरिया सवाई माधोपुर के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये।
फोटो कैप्शन:- 28 पीआरओ 4 रूकमणी वृद्धाश्रम का निरीक्षण कतरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव।
—000—
यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर, 28 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम, रणथम्भौर रोड, सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टॉप की स्थिति, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली  सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
साथ ही मौके पर उपस्थित यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास गुर्जर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किए।
फोटो कैप्शन:- 28 पीआरओ 5 निरीक्षण कर जानकारी लेती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव।
—000—