Sawai Madhopur: घरेलू एवं व्यवसायिक जल कनेक्शन के लिए 30 जनवरी को लगेगा शिविर

Sawai Madhopur: घरेलू एवं व्यवसायिक जल कनेक्शन के लिए 30 जनवरी को लगेगा शिविर
सवाई माधोपुर, 24 जनवरी। शहरी पेयजल योजना सवाई माधोपुर के तहत जलदाय विभाग में जल सम्बन्ध का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 30 जनवरी, 2024 को नीम चौकी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जल सम्बन्ध करवाने के इच्छुक आवेदक आवेदन पत्रावली, नगर परिषद अनापत्ति प्रमाण पत्र, रोड कटिंग रसीद, स्वयं प्रमाणित आधार कार्ड एवं मकान स्वामित्व के दस्तावेज, एल फार्म, घरेलू जल कनेक्शन रजिस्ट्रेशन शुल्क 1 हजार 210 रूपए, व्यवसायिक जल कनेक्शन रजिस्ट्रेशन शुल्क 2 हजार 750 रूपए सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज:- उन्होंने बताया कि नाम परिवर्तन के लिए स्वयं प्रमाणित मकान स्वामित्व के दस्तावेज एवं पूर्व के स्वामित्व के दस्तावेज, पूर्ण चुकता बिल की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, 660 रूपए एवं आवेदन पत्र आवश्यक है।
पूर्व जल संबंध पुर्नजीवित कराने के आवश्यक दस्तावेज:- आवेदन पत्र सादा कागज पर, पूर्व बिल की फोटो प्रति या सी.यू.आई.डी. नम्बर, घरेलू कनेक्शन के लिए 550 रूपए, व्यवसायिक कनेक्शन के लिए 1 हजार 50 रूपए सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।