Gangapur City :गंगापुर सिटी की सफाई व्यवस्था ठप, वार्ड नं 48 के अंदर सफाई व्यवस्था पूर्णतया खराब

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Gangapur City : वार्ड नं 48 के अंदर सफाई व्यवस्था पूर्णतया खराब

वार्ड नं 48 के अंदर इस समय सफाई व्यवस्था बिल्कुल खराब हो गई है वहा के पार्षद विनोद गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड के अंदर तीन अस्थाई कर्मचारि लगे हुए है लेकिन उनका प्रत्येक माह वेतन सही समय पर नही दिया जाता है रामप्रकाश जी से बात करते है तो बोलते है ठेकेदार से बात करो और अब सोमवार से उनके यहां एक भी सफाई कर्मचारी नही आ रहा है .

यह भी पढ़ें :   रक्तदान शिविर आयोजित

कई बार उन्होंने रामप्रकश जी A.S.I. को बता दिया की उनके वार्ड में तीन अस्थाई कर्मचारी कम है लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी सफाई व्यवस्था की और ध्यान ही नहीं दे रहे है पार्षद विनोद ने कहा की अब नगर परिषद के कर्मचारी वहा काम करते हैं जहा पर कमाई होती हैं।। यहा तक की पार्षद विनोद ने बोर्ड मीटिंग मे भी सफाई व्यवस्था के लिए बोल चुके हैं।।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : रीट परीक्षा जिला मुख्यालय पर ही होगी आयोजित, विश्वसनीय व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में ही बनेंगे परीक्षा केन्द्र।

Gangapur City :गंगापुर सिटी की सफाई व्यवस्था ठप वार्ड नं 48 के अंदर सफाई व्यवस्था पूर्णतया खराब