राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद शहजादी ने नई दिल्ली में पूर्ण आयोग की बैठक की

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) की कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद शहजादी ने आज नई दिल्ली में पूर्ण आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले 2 फरवरी, 2022 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्त की थी। इस बैठक में बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले आयोग के सदस्य भी शामिल हुए। आयोग ने एनसीएम संबंधित मुद्दों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय कॉर्पोरेट कार्य राज्यमंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में कल एनएफआरए द्वारा ‘प्रभावी स्वतंत्र निगरानी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वित्तीय रिपोर्टिंग ढांचा’ विषय पर आयोजित सेमीनार का उद्घाटन करेंगे

साल 2021-22 के दौरान आयोग को अब तक 1850 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें से 1066 का निपटारा कर दिया गया है। वहीं, 514 मामलों पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है और बाकी 270 मामले प्रक्रिया के अधीन हैं। आयोग देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और विभिन्न मुद्दों से संबंधित वैसे अनसुलझे मामलों, जिन्हें इसके संज्ञान में लाया गया है, की सुनवाई करना जारी रखेगा। इसके अलावा यह सभी संबंधित अधिकारियों से उपयुक्त कार्रवाई करने की सिफारिश भी करेगा।

यह भी पढ़ें :   72वें बर्लिनले यूरोपियन फिल्म मार्केट 2022 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस