प्रधानमंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित करेंगे, जिसका उद्घाटन कल 24 अप्रैल को बेंगलुरू में होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि यह बहुत खुशी की बात है कि बेंगलुरू में आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कल 24 अप्रैल को होगा। श्री मोदी ने कहा कि इन खेलों से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी। श्री मोदी ने यह भी बताया है कि वे कल शाम खेलों की शुरुआत पर अपने संदेश भी साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें :   भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैगमा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिये सनोटी प्रॉपर्टीज एलएलपी को अनुमति प्रदान की

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;         

“यह बहुत खुशी की बात है कि बेंगलुरू में आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कल 24 अप्रैल को होगा। इन खेलों से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी। मैं कल शाम खेलों की शुरुआत पर अपने संदेश भी साझा करूंगा।”

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 207वां दिन

At the core of our good governance efforts in India’s villages is to leverage the power of technology for the welfare of people. An example of this is the SVAMITVA scheme which has given great results. #AatmanirbharPanchayat https://t.co/ay2WfQakgA

****

एमजी/एएम/जेके