डॉ. मनसुख मांडविया ने भारत के राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और जर्मनी की के प्लस एस मिनरल्स एंड एग्रीकल्चर जीएमबीएच, की सहायक कंपनी मेसर्स के प्लस एस मिडिल ईस्ट एफजेडई डीएमसीसी के बीच समझौता ज्ञापन की सराहना की

केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया को आज मैसर्स के प्लस एस मिडिल ईस्ट एफजेडई डीएमसीसी (के प्‍लस एस मिनरल्स एंड एग्रीकल्चर जीएमबीएच, जर्मनी की एक सहायक कंपनी) के साथ राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक (आरसीएफ) द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन सौंपा गया। समझौता ज्ञापन पर 6 अक्टूबर, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य कृषक समुदाय के लिए एमओपी की उपलब्धता में सुधार करना और विभिन्न ग्रेड के जटिल उर्वरकों के स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा भी उपस्थित थे।

 

कृषक समुदाय के लिए उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार घरेलू उर्वरक उद्योग को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रही है कि वे संसाधन संपन्न देशों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के माध्यम से आपूर्ति संबंध स्थापित करें। कच्चे माल और उर्वरक खनिजों के आयात पर भारत की उच्च निर्भरता को देखते हुए, ये साझेदारी समय के साथ उर्वरकों और कच्चे माल की सुरक्षित उपलब्धता प्रदान करेगी और इससे अस्थिर बाजार स्थितियों में मूल्य स्थिरता भी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात

समझौता ज्ञापन के हिस्से के रूप में,  मैसर्स के प्लस एस 2022 से 2025 की अवधि के लिए भारत विशिष्ट रियायती मूल्य पर 1,05,000 मीट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) प्रति वर्ष की आपूर्ति करेगा। मैसर्स के प्लस एस अपनी कैप्टिव खपत के साथ-साथ अपने व्यापारिक उद्देश्यों के लिए मैसर्स आरसीएफ को एमओपी की आपूर्ति करेगा। यह मात्रा आरसीएफ की कैप्टिव खपत के 60 प्रतिशत की आवश्यकता को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षकों से छात्रों में प्रश्न पूछने और शंका व्यक्त करने की आदत को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

टीम आरसीएफ को बधाई देते हुए, डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि “आरसीएफ द्वारा हस्ताक्षरित यह दीर्घकालिक समझौता भारतीय किसान समुदाय को उचित मूल्य पर एमओपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होगा।” उन्होंने कहा कि वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति में जब एमओपी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में अत्यधिक अस्थिरता देखी गई है, आरसीएफ द्वारा हस्ताक्षरित दीर्घकालिक समझौता देश में एमओपी की कीमत की स्थिरता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर, श्री अरुण सिंघल, सचिव (उर्वरक), श्री एस.सी. मुदगेरीकर (सीएमडी आरसीएफ) और उर्वरक विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

—-

एमजी/एएम/एसएम/जीआरएस