मुझे कई वर्षों तक डॉ. कलाम के साथ निकटता से संवाद करने का सौभाग्य मिला: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके साथ अपने संबंधों से जुड़े क्षणों को साझा किया।

‘मोदी स्टोरी’ के एक ट्वीट, जिसमें डॉ. कलाम के पोते ने श्री नरेन्द्र मोदी के साथ डॉ. कलाम के प्यार भरे बंधन और उनकी विरासत को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए  प्रयासों से जुड़ी यादें साझा की हैं, का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

यह भी पढ़ें :   रीट की परीक्षा देने से पहले ही 6 अभ्यर्थियों की सड़क दुर्घटना में मौत। कोई भी परीक्षा जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है। दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र बनाने की नीति पर सरकार विचार करे।

“मुझे कई वर्षों तक डॉ. कलाम के साथ निकटता से संवाद करने का सौभाग्य मिला। मैंने भारत की प्रगति को लेकर उनकी प्रतिभा, विनम्रता और जुनून को करीब से देखा है।”  

 

I’ve been fortunate to have interacted closely with Dr. Kalam over the years. I have witnessed at close quarters his brilliance, humility and passion towards India’s progress. https://t.co/8a0k6V4mci

यह भी पढ़ें :   जुलाई, 2022 महीने ( आधार वर्ष: 2011-12 ) के लिए भारत में थोक मूल्य की सूचकांक संख्या

***

एमजी/एएम/आर