Indian Railways : बीकानेर-मदुरई में नहीं मिल रहे कंबल-चादर, यात्री परेशान

Indian Railways : बीकानेर-मदुरई में नहीं मिल रहे कंबल-चादर, यात्री परेशान

Kota Rail News :  बीकानेर-मदुरई (22632) ट्रेन में कंबल और चादर (बेडरोल) नहीं दिए जा रहे हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोटा से सवार हुए यात्री सुशील कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच के यात्रियों को अभी भी बेडरोल की सुविधा नहीं दी जा रही है। ऐसे में बेडरोल के भरोसे आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेडरोल को लेकर यात्रियों की टीटीई यों से बहस हो रही है। टीटीइयों द्वारा जवाब दिया जा रहा है कि टेंडर नहीं होने के कारण यात्रियों को बैडरोल नहीं दिए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोरोना काल में ट्रेनों में बेडरोल देना बंद कर दिया था। लेकिन पिछले दिनों पर रेलवे ने सभी ट्रेनों में बेडरोल देने के आदेश दिए थे। लेकिन इन आदेशों की अनुपालना नहीं हो रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।