Indian Railways: आस्था ट्रेन में श्रद्धालुओं का दिखा जबरदस्त उत्साह, श्री राम के जयकारों से गूंजा स्टेशन
Rail News: अयोध्या धाम के लिए गुरुवार को कोटा से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुृई। ट्रेन कोटा से ही पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर गई। कोटा से इस ट्रेन में करीब 1350 राम भक्त रवाना हुए। बाकी की 50 सीट ड्यूटी स्टाफ के लिए थी। कोटा से ट्रेन अपने सही समय रात 10:15 बजे रवाना हो गई।
भगवान श्री रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए आतुर नजर आए। भक्तों ने श्री राम के जयकारों से स्टेशन गुंजाएमान कर दिया।
प्रशासन और बीजेपी की तरफ से भक्तों के स्वागत के लिए स्टेशन पर जोरदार इंतजाम किए गए थे। रवानगी से पहले ट्रेन की पूजा पाठ की गई। चालक दल को तिलक लगाया गया। लोको पायलट राजेश शर्मा तथा सहायक लोको पायलट मस्तराम मीणा द्वारा ट्रेन का संचालन किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने ट्रेन के हर कोच में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई है।
कल चलेगी अयोध्या से
वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से 3 फरवरी की रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में भी इस ट्रेन का नंबर 09803 ही रहेगा। इस ट्रेन में दो एसएलआर सहित कुल 22 कोच हैं। रास्ते में ट्रेन गंगापुर, भरतपुर, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन में सभी कोच स्लीपर श्रेणी के हैं । ट्रेन में जाते समय भरतपुर और आते समय टूंडला स्टेशन पर भोजन चढ़ेगा।