Indian Railways: जयपुर-सवाई माधोपुर दोहरीकरण को मंजूरी, 1268.57 करोड़ होंगे खर्च
Rail News: केंद्र सरकार केबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी मिल गई है। करीब 131.27 रुट तथा 152.77 ट्रैक किलोमीटर के रेल खंड के लिए 1268.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा बैठक में अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी.-भीलड़ी रेल मार्गों के दोहरीकरण को भी केबिनेट ने मंजूरी दी है।
इसके अलावा अजमेर-चंदेरिया 178.20 रूट व 212.8 ट्रैक किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए 1813.28 करोड़ तथा लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 278 रूट व 315.57 ट्रैक किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए 3530.92 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं।