Indian Railways : रेलवे वर्कशॉप खेल प्रतियोगिता के बांटे इनाम

Indian Railways : रेलवे वर्कशॉप खेल प्रतियोगिता के बांटे इनाम

Kota Rail News :  पिछले दिनों खेली गई रेलवे वर्कशॉप इंडोर खेल प्रतियोगिताओं के इनाम रविवार को बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक मनीष गुप्ता तथा मुख्य सामग्री प्रबंधक आरआरके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और पदक देकर पुरस्कृत किया।
इनाम प्राप्त करने वालों में बैडमिंटन में 15 वर्ष से कम वर्ग में विजेता दिव्यांश सैनी एवं उपविजेता देबोजीत रॉय चौधरी, 15 वर्ष से कम वर्ग के डबल्स फाइनल विजेता दिव्यांश सैनी और कुंदन मीना, उपविजेता, देवोजीत रॉय चौधरी और शुभ जैन, बालिका वर्ग में मनीषा सिंह पुत्री महेंद्र सिंह विजेता, सृष्टि पुत्री सुधीर शर्मा उपविजेता,
#IndianRailways  #IndianRailwayNews  #kota_rail_news
15 वर्ष से अधिक में विजेता और आकर्षित उपविजेता, डबल्स में शाक्य और आकर्षित की जोड़ी विजेता, मुकुल और हिमांशु की जोड़ी उपविजेता, महिला कर्मचारी वर्ग में ज्योति विजेता तथा पूजा सेन उप विजेता, कर्मचारी वर्ग में नवीन भटनागर विजेता और गत वर्ष की विजेता पियूष मौर्या उप विजेता, डबल्स के फाइनल में पीयूष मौर्या और प्रसनजीत रॉय चौधरी की जोड़ी विजेता और नितिन जैन और सोनू मिश्रा की जोड़ी उपविजेता, कैरम प्रतियोगिताओं में बालक 15 वर्ष से कम वर्ग में हर्ष विजेता और उत्सव उपविजेता, महिला कर्मचारी ज्योति राठौड़ विजेता और चंद्रकला उप विजेता, महिलाओं के डबल्स मुकाबले में बबीता और मनीषा की जोड़ी विजेता तथा सोनम और प्राची की जोड़ी उपविजेता, कर्मचारी वर्ग में सी राजेंद्र सिंह विजेता तथा रवि अहिरवार उपविजेता, डबल्स मुकाबले में अनिल और हरी प्रसाद शुक्ला की जोड़ी विजेता और राजेंद्र सिंह एवं प्रसन्नजित रॉय चौधरी की जोड़ी उप विजेता, शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग 15 वर्ष से कम में मनीष मीणा विजेता, देबोजित राय चौधरी उपविजेता, बालक 15 वर्ष यदि वर्ग में से हिमांशु विजेता एवं रोहितांशु उपविजेता, कर्मचारी वर्ग में सीपीएस मौर्या विजेता और सार्थक महाजन उपविजेता, टेबल टेनिस में बालक 15 वर्ष से अधिक वर्ग में चित्रेश पुत्र राजकुमार दत्ता विजेता एवं शाकिब उपविजेता, महिला कर्मचारी में रेखा विजेता और राज बेटी उपविजेता, कर्मचारी पुरुष वर्ग में सनी डिगान विजेता और देवेंद्र सिंह छोकर उपविजेता, डबल्स के मुकाबले में देवेंद्र सिंह छोकर और हेमंत राठौड़ विजेता एवं नितिन जैन और प्रसन्नजित राय चौधरी उपविजेता शामिल रहे।