परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने परिवहन भवन में किया ध्वजारोहण अपने संकल्पों को और अधिक मजबूत बनायें – परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त – समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

Description

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने परिवहन भवन में किया ध्वजारोहणअपने संकल्पों को और अधिक मजबूत बनायें- परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त- समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित जयपुर, 26 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर परिवहन भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अमर शहीदों, स्वतंत्र सेनानियों, भारतीय संविधान निर्माताओं और भविष्य दृष्टताओं को श्रद्धा से नमन किया। इसके बाद श्री सोनी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।श्री सोनी ने मुख्यालय में हुए राज्य स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के 29 अधिकारियों-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।श्री सोनी ने परिवहन टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि काम चाहे कैसा भी हो, उसे श्रद्धापूर्वक करें, उत्साहित रहें। अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण रखें। अपने कार्य को एन्जॉय करें। हर दिन बेहतर कार्य करने के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हर कार्य अगर समर्पण से किया जायें तो वह एक मिसाल बन जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ काम निश्चित रूप से ऎसे किये जाने चाहिए जिन पर स्वयं को और दूसरों को भी गर्व हो। सभी में क्षमताएं है, अपने संकल्पों को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।श्री सोनी ने कहा कि परिवहन विभाग की टीम ने मिलकर परिवहन सेवाओं में कई नवाचार किये हैं। विभाग प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।समारोह में अपर परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र खींची ने देशभक्ति गीत गाया। साथ ही उप परिवहन आयुक्त श्री प्रभुलाल बामणिया ने कविता पाठ कर उत्साहित किया तो सूचना सहायक श्री मुकेश यादव और परिवहन निरीक्षक समूह ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को देशभक्ति रंग में रंगा। —–