राष्ट्रीय पक्षी मादा मोर कुँए में गिरी, वन्य विभाग द्वारा उपचार जारी

भरतपुर। कोरोना की इस त्रासदी में जब अच्छे अच्छे खून की रिश्तो को नही निभा पा रहे है तव ऐसी स्थिति में एक मूक प्राणी की जान बचा उसके उपचार के लिए आगे आये कुछ युवको ने मानवता का परिचय देने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना तहसील के संतोकपुरा गाँव मे कुत्तो द्वारा जख्मी राष्ट्रीय पक्षी मादा मोर कुँए में गिर गई थी जिसकी जानकारी जब युवा ब्रिगेड संतोकपुरा की टीम को मिली तो टीम के रिंकू मीणा ने साथियो के सहयोग से कुँए में उतर कर पहले मोर को सावधानी से बाहर निकाला और फिर ये टीम उसके उपचार के जुगाड़ में जुट गई। लेकिन समस्या ये थी कि लॉक डाउन की बजह से मोर को बचाने के विकल्प बहुत सीमित थे लेकिन टीम ने हार नही मानते हुए किसी तरह से वन्य विभाग बयाना के सुरक्षित हाथो में सौप दिया राष्ट्रीय पक्षी को जहा उसका उपचार जारी है।