Karauli: ग्राम पंचायत चौड़ागाव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
ग्राम पंचायत चौड़ागाव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया एवं सपोटरा विधायक हंसराज बालौती ने अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर, अपने जीवनकाल में 23 बार रक्तदान करने पर कल्लू प्रजापति को सम्मानित किया गया।
सामाजिक सरोकार के साथ – साथ में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले तुरसंगपुरा निवासी अध्यापक मोहन सिंह गुर्जर को सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर खेल में प्रदर्शन करने वाली रविना सैनी , पंचायत समिति कम्प्यूटर ओपरेटर नरेश मीना और संतोष को सम्मानित किया गया।
भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक सुलभ ढंग से पहुंचाने , योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी उत्साह से देखा और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र गुर्जर ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा । जल विभाग ने जल जीवन मिशन एवं हर घर नल योजना के बारे में बताया, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया।
इस दौरान मोहन सिंह गुर्जर एवं कल्लू प्रजापति ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने एवं भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित विभिन्न व्यावसायिक कौशल कार्यक्रमों के साथ-साथ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसडीएम सुभाष गोयल, डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर, सरपंच, सचिव ने सरस्वती मां के चित्रपट्ट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कृषि पर्यवेक्षक ने नेनो यूरिया उपयोग में लेने के लिए कहा
कार्यक्रम में अनेक योजनाओं के बारे में बताया।
शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अन्त्योदय, पीएम स्वनिधि, आभा कार्ड, स्वामित्व योजना, आदि योजनाओं के बारे में बताया।
लास्ट में शपथ दिलाई गई।